paroles de chanson Itna To Yaad Hai Mujhe - Lata Mangeshkar , Mohammed Rafi
इतना तो याद है मुझे
हो, इतना तो याद है मुझे
हाये, इतना तो याद है मुझे, के उनसे मुलाक़ात हुई
इतना तो याद है मुझे के उनसे मुलाक़ात हुई
बाद में जाने क्या हुआ
ओ, बाद में जाने क्या हुआ
हाये, बाद में जाने क्या, हुआ ना जाने क्या बात हुई
बाद में जाने क्या हुआ ना जाने क्या बात हुई
इतना तो याद है मुझे
हो, इतना तो याद है मुझे
हाये, इतना तो याद है मुझे के उनसे मुलाक़ात हुई
बाद में जाने क्या हुआ
हाये, बाद में जाने क्या हुआ ना जाने क्या बात हुई
इतना तो याद है मुझे
वादे वफ़ा के करके कस्में उठाके
किसी पे दिल लूटा के चला आया
नज़रें मिला के नींद अपनी गँवा के
कसक दिलमें बसाके चला आया
दिन तो गुजर जाएगा
ओ, दिन तो गुजर जाएगा
हाये, दिन तो गुजर जाएगा, क्या होगा जब रात हुई
दिन तो गुजर जाएगा क्या होगा जब रात हुई
इतना तो याद है मुझे
मारे हया के मैं तो आँखे झुकाके
ज़रा दामन बचाके चली आयी
पर्दा हटाके उनकी बातों में आके
उन्हें सूरत दिखाके चली आयी
किस से शिक़ायत करूँ
हो, किस से शिक़ायत करूँ
हाये, किस से शिक़ायत करूँ, शरारत मेरे साथ हुई
किस से शिक़ायत करूँ शरारत मेरे साथ हुई
इतना तो याद है मुझे
थी इक कहानी पहले ये ज़िंदगानी
तुम्हें देखा तो जीना मुझे आया
दिल्बर-ओ-जानी शर्म से पानी-पानी
हुई मैं बस पसीना मुझे आया
ऐसे मैं भीग गई
हो, ऐसे मैं भीग गई
हाये, ऐसे मैं भीग गई, जैसे के बरसात हुई
ऐसे मैं भीग गई जैसे के बरसात हुई
इतना तो याद है मुझे
ओ, इतना तो याद है मुझे
हाये, इतना तो याद है मुझे के उनसे मुलाक़ात हुई
इतना तो याद है मुझे के उनसे मुलाक़ात हुई
इतना तो याद है मुझे
हो, इतना तो याद है मुझे
इतना तो याद है मुझे
इतना तो याद है मुझे

Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.