Papon feat. Gautam Gulati & Shivaleeka Oberoi - Choti Choti Galtiyan (feat. Gautam Gulati,Shivaleeka Oberoi) paroles de chanson

paroles de chanson Choti Choti Galtiyan (feat. Gautam Gulati,Shivaleeka Oberoi) - Papon feat. Gautam Gulati & Shivaleeka Oberoi




तेरे बिना आधा, तेरे संग ज़्यादा
लगे मुझे मेरा जहाँ
दिल सीधा-सादा, कर बैठा वादा
तेरे बिना जाऊँ कहाँ?
हो, लाखों तकरारें होंगी
१००-१०० दरारें होंगी
पर कभी ना होंगी दूरियाँ
छोटी-छोटी तेरी ग़लतियाँ मंज़ूर है
छोटी-छोटी तेरी ग़लतियाँ
हो, ख़ूबियों के जैसी लग रही हैं दिल को
हैं जो ये तेरी ख़ामियाँ
हो, छोटी-छोटी तेरी ग़लतियाँ मंज़ूर है
छोटी-छोटी तेरी ग़लतियाँ
तेरी सादगी अच्छी लगती है मुझे
तेरी झूठी बात सच्ची लगती है मुझे
तेरे संग बाँधे हैं जन्मों के धागे
बाक़ी हर डोर कच्ची लगती है मुझे
चुना तुझे है लाखों में
रखूँगा मैं सर आँखों पे
तेरी सारी गुस्ताख़ियाँ
छोटी-छोटी तेरी ग़लतियाँ मंज़ूर है
छोटी-छोटी तेरी ग़लतियाँ
हो, ख़ूबियों के जैसी लग रही हैं दिल को
हैं जो ये तेरी ख़ामियाँ
हो, छोटी-छोटी तेरी ग़लतियाँ मंज़ूर है
छोटी-छोटी तेरी ग़लतियाँ
हर एक साँस मेरी तेरे वास्ते है
एक बस तुझ तक मेरे रास्ते हैं
दिल तेरे दिल के क़रीब गया है
अब फ़ासलों पे सब फ़ासले हैं
दुनिया माँगें चाँदी-सोना
मुझे बस तेरा होना
माँगूँ मैं तो तेरी यारियाँ
छोटी-छोटी तेरी ग़लतियाँ मंज़ूर है
छोटी-छोटी तेरी ग़लतियाँ
हो, ख़ूबियों के जैसी लग रही हैं दिल को
हैं जो ये तेरी ख़ामियाँ
Hmm, छोटी-छोटी तेरी ग़लतियाँ मंज़ूर है
छोटी-छोटी तेरी ग़लतियाँ



Writer(s): Kumaar, Arjuna Harjai




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.