Prasoon Joshi - Bharat Feat. Prasoon Joshi paroles de chanson

paroles de chanson Bharat Feat. Prasoon Joshi - Prasoon Joshi



देश से है प्यार तो
हरपल ये कहना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ
भारत ये रहना चाहिए (भारत ये रहना चाहिए)
देश से है प्यार तो
हरपल ये कहना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ
भारत ये रहना चाहिए
सिलसिला ये बाद मेरे
यूँ ही चलना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ
भारत ये रहना चाहिए
मेरी नस-नस तार कर दो
और बना दो एक सितार
मेरी नस-नस तार कर दो
और बना दो एक सितार
राग भारत मुझपे छेड़ो
झन-झनाओ बार-बार
देश से ये प्रेम, आँखों से छलकना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ
भारत ये रहना चाहिए
पीस दो मुझको, मिलादों रास्तों में, खेत में
पीस दो मुझको, मिलादों रास्तों में, खेत में
चूरा-चूरा बिखरे मेरा पर्वतों में, रेत में
अपनी मिट्टी में मेरा अस्तित्व मिलना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ
भारत ये रहना चाहिए (रहना चाहिए)
शत्रु से केह दो ज़रा, सीमा में रहना सीख ले
शत्रु से केह दो ज़रा, सीमा में रहना सीख ले
ये मेरा भारत अमर है, सत्य कहना सीख ले
भक्ती की इस शक्ती को बढ़कर दिखना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ
भारत ये रहना चाहिए
है मुझे सौगंध भारत
भूलूँ ना एक क्षण तुझे
है मुझे सौगंध भारत
भूलूँ ना एक क्षण तुझे
रक्त की हर बूँद तेरी, है तेरा अर्पण तुझे
युद्ध ये सम्मान का है, मान रहना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ
भारत ये रहना चाहिए
देश से है प्यार तो
हरपल ये कहना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ
भारत ये रहना चाहिए
सिलसिला ये बाद मेरे
यूँ ही चलना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ
भारत ये रहना चाहिए (भारत ये रहना चाहिए)



Writer(s): Loy Mendonsa, Ehsaan Noorani, Shankar Mahadevan, Prasoon Joshi


Prasoon Joshi - Manikarnika - The Queen Of Jhansi
Album Manikarnika - The Queen Of Jhansi
date de sortie
11-01-2019



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.