Sonu Nigam - Suraj Hua Maddham paroles de chanson

paroles de chanson Suraj Hua Maddham - Sonu Nigam



सूरज हुआ मद्धम
चाँद जलने लगा
आसमां ये हाए
क्यूँ पिघलने लगा
सूरज हुआ मद्धम
चाँद जलने लगा
आसमां ये हाए
क्यूँ पिघलने लगा
मैं ठहरा रहा ज़मीं चलने लगी
धड़का ये दिल साँस थमने लगी
हो क्या ये मेरा
पहला पहला प्यार है
सजना क्या ये मेरा
पहला पहला प्यार है
सूरज हुआ मद्धम
चाँद जलने लगा
आसमां ये हाए
क्यूँ पिघलने लगा
मैं ठहरी रही
ज़मीं चलने लगी
धड़का ये दिल
साँस थमने लगी
हाँ क्या ये मेरा
पहला पहला प्यार है
सजना क्या ये मेरा
पहला पहला प्यार है
है खूबसूरत ये पल
सबकुछ रहा है बदल
सपने हकीकत में जो ढल रहे हैं
क्या सदियों से पुराना
है रिश्ता ये हमारा
के जिस तरह तुमसे हम
मिल रहें हैं
यूँ ही रहे हर दम
प्यार का मौसम
यूँ ही मिलो हमसे
तुम जनम जनम
मैं ठहरा रहा
ज़मीं चलने लगी
धड़का ये दिल
साँस थमने लगी
हाँ क्या ये मेरा
पहला पहला प्यार है
सजना क्या ये मेरा
पहला पहला प्यार है
तेरे ही रंग से यूँ
मैं तो रंगी हूँ सनम
पा के तुझे खुद से ही
खो रहीं हूँ सनम
माहिया वे तेरे इश्क में
हाँ डूब के पार
मैं हो रही हूँ सनम
सागर हुआ प्यासा
रात जगने लगी
शोलों के दिल में भी
आग जलने लगी
मैं ठहरी रही
ज़मीं चलने लगी
धड़का ये दिल
साँस थमने लगी
क्या ये मेरा
पहला पहला प्यार है
सजना क्या ये मेरा
पहला पहला प्यार है
सूरज हुआ मद्धम
चाँद जलने लगा
आसमां ये हाए
क्यूँ पिघलने लगा
सजना क्या ये मेरा
पहला पहला प्यार है



Writer(s): SHANDILYA SANDESH, PANDEY ANIL


Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.