Anupam Roy - Teri Meri Baatein текст песни

Текст песни Teri Meri Baatein - Anupam Roy




आँखों की नमी, हाँ, तेरी मेहरबानी है
थोड़ी सी उम्मीदों से आगे ऐसी कहानी है
आँचल जो उड़ा, हाँ, तेरी मेहरबानी है
थोड़ी सी उम्मीदों से आगे ऐसी कहानी है
लहरों से हैं, सागर से गहरी भी हैं
ये तेरी-मेरी बातें
रुलाती भी हैं, ग़म में हँसाती भी हैं
ये तेरी-मेरी बातें, ये तेरी-मेरी बातें
हर साँस सुनाती है तेरा ही नाम
पलकों के छाँव में दो पल का आराम
कच्चे ये धागे हैं, कच्चे हैं रंग
छू लूँ तो जी भी लूँ कुछ तेरे संग
लहरों से हैं, सागर से गहरी भी हैं
ये तेरी-मेरी बातें
रुलाती भी हैं, ग़म में हँसाती भी हैं
ये तेरी-मेरी बातें, ये तेरी-मेरी बातें
मैं नींद बुलाता हूँ, हाथों में हाथ
चादर के कोने में रह जाती बात
ख़्वाबों की निशानी है आसमाँ के पार
जिस रात के सीने में छलका है प्यार
आँखों की नमी, हाँ, तेरी मेहरबानी है
थोड़ी सी उम्मीदों से आगे ऐसी कहानी है
आँचल जो उड़ा, हाँ, तेरी मेहरबानी है
थोड़ी सी उम्मीदों से आगे ऐसी कहानी है
लहरों से हैं, सागर से गहरी भी हैं
ये तेरी-मेरी बातें
रुलाती भी हैं, ग़म में हँसाती भी हैं
ये तेरी-मेरी बातें, ये तेरी-मेरी बातें



Авторы: Anupam Roy



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.