A.R. Rahman, Hariharan & Kavita Krishnamurthy - Tu Hi Re (From "A R Rahman - Live In Dubai - Hindi") текст песни

Текст песни Tu Hi Re (From "A R Rahman - Live In Dubai - Hindi") - Hariharan , Kavita Krishnamurthy




तू ही रे
तू ही रे
तेरे बिना मैं कैसे जीयूं
आजा रे
आजा रे
यूँ ही तड़पा ना तू मुझको
जान रे
जान रे
इन साँसों में बस जा तू
चाँद रे
चाँद रे
आजा दिल की जमीन पे तू
चाहत है अगर
आके मुझसे मिल जा तू
या फिर
ऐसा कर
धरती से मिला दे मुझको
तू ही रे
तू ही रे
तेरे बिना मैं कैसे जीयूं
आजा रे, आजा रे
यूँ ही तड़पा ना तू मुझको
इन साँसों का देखो तुम पागलपन के
आए नहीं इन्हें चैन
मुझसे ये बोली मैं राहों में तेरी
अपने बिछा दूं ये नैन
इन ऊंचे पहाड़ों से जां दे दूंगा मैं
अगर तुम ना आई कहीं
तुम उधर जाना उम्मीद मेरी जो तोड़ो
इधर ये जहां छोडू मैं
मौत और ज़िन्दगी
तेरे हाथों में दे दिया रे
आई रे
आई रे
ले मैं आई हूँ तेरे लिए
तोड़ा रे
तोड़ा रे
हर बंधन को प्यार के लिए
जान रे, जान रे
आजा तुझमे समां जाऊं मैं
दिल रे, दिल रे
तेरे साँसों में बस जाऊं मैं
चाहत है अगर
आके मुझसे मिल जा तू
या फिर
ऐसा कर
धरती से मिला दे मुझको
तू ही रे
तू ही रे
तेरे बिना मैं कैसे जीयूं
आजा रे, आजा रे
यूँ ही तड़पा ना तू मुझको
सौ बार बुलाए मैं सौ बार आऊँ
इक बार जो दिल दिया
इक आँख रोये तो दूजी बोलो
सोयेगी कैसे भला
इन प्यार की राहों में पत्थर हैं कितने
उन सबको ही पार किया
इक नदी हूँ मैं चाहत भरी आज मिलने
सागर को आई यहाँ
सजना
सजना
आज आंसू भी मीठे लगे
तू ही रे
तू ही रे
तेरे बिना मैं कैसे जीयूं
आजा रे
आजा रे
यूँ ही तड़पा ना तू मुझको
जान रे, जान रे
इन साँसों में बस जा तू
चाँद रे, चाँद रे
आजा दिल की ज़मीन पे तू
पल-पल, पल-पल
वक़्त तो बीता जाए रे
ज़रा बोल ज़रा बोल
वक़्त से के वो थम जाए रे
आई रे
आई रे
ले मैं आई हूँ तेरे लिए
जान रे, जान रे
आजा तुझमें समा जाऊं मैं



Авторы: A R RAHMAN, MEHBOOB, ALLAHRAKKA RAHMAN


A.R. Rahman, Hariharan & Kavita Krishnamurthy - Rediscovered Gems: Hariharan
Альбом Rediscovered Gems: Hariharan
дата релиза
23-03-2015




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.