A.R. Rahman - Sawar Gayee текст песни

Текст песни Sawar Gayee - A.R. Rahman




सँवर गई, सँवर गई, किस्मत ये सँवर गई
सँवर गई, सँवर गई, किस्मत ये सँवर गई
मिला दूल्हा ऐसा दुल्हन निखर गई
मिला दूल्हा ऐसा दुल्हन निखर गई
सँवर गया, सँवर गया, नसीबा सँवर गया
मिली दुल्हन ऐसी दूल्हा निखर गया
मिली दुल्हन ऐसी दूल्हा निखर गया
नसीबों वाला है, खुशी ये पायी है
खिलें हैं फूल तेरे सहरे के
तुझे मुबारक हो दुल्हन ये नई सुबह जीवन की
तुझपे छाएँ ना कोई अँधेरे
बाबुल ने गोद खिलाया, तू उनसे भी शरमाई
कैसा ये वक़्त है आया दुहाई?
इन बाँहों में झुलाया, हर ग़म से तुझको बचाया
तू हमको ही दर्द दे जाएगी
प्यार से भरेंगे दामन, ले जाएँगे तुझे साजन
तेरे लिए सजाई महफ़िल, तू बनी है सुहागन
बाबुल भी नाचेंगे-झूमेंगे
हो, चरागों के बदले जलेगा ये दिल अब
रौशन होगी ऐसी शामें मेरी
चरागों के बदले जलेगा ये दिल अब
रौशन होगी ऐसी शामें मेरी
हवाओं को ठंडक मिलेगी ज़्यादा
उनमें घुलेगी जब ये आहें मेरी
तू अगर नज़र आएगी, ये निगाह झुक जाएगी
तेरे साये को चूमेगी, आँख ये भर आएगी
पर दुआएँ देंगी तुझको जीवन भर
खुशियों की जीवन भर, खुशियों की
सँवर गई, सँवर गई, किस्मत ये सँवर गई
मिला दूल्हा ऐसा दुल्हन निखर गई
मिला दूल्हा ऐसा दुल्हन निखर गई
सँवर गया, सँवर गया, नसीबा सँवर गया
मिली दुल्हन ऐसी दूल्हा निखर गया
मिली दुल्हन ऐसी दूल्हा निखर गया
काजल से आँखें किया कजरारी
गजरों से महकाई ज़ुल्फ़ें सुनहरी
काजल से आँखें किया कजरारी
गजरों से महकाई ज़ुल्फ़ें सुनहरी
सर से पाँव तक गहनों में सज के
आए शामियाने में दुल्हन नवेली
मृदंग की ताल पे बाँधे हार दुल्हन को दूल्हा
एक अकेला दिल फूलों को
बरसा के देता है ये दुआ
"तुम सदा ही जीती रहना फूलों में
खुशियों में, फूलों में, खुशियों में"
सँवर गई, सँवर गई, किस्मत ये सँवर गई
मिला दूल्हा ऐसा दुल्हन निखर गई
मिला दूल्हा ऐसा दुल्हन निखर गई
सँवर गया, सँवर गया, नसीबा सँवर गया
मिली दुल्हन ऐसी दूल्हा निखर गया
मिली दुल्हन ऐसी दूल्हा निखर गया
बाबुल ने गोद खिलाया, तू उनसे भी शरमाई
कैसा ये वक़्त है आया दुहाई?
इन बाँहों में झुलाया, हर ग़म से तुझको बचाया
तू हमको ही दर्द दे जाएगी



Авторы: Mehboob, A R Rahman



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.