Текст песни Tere Sang Yaara - Aakanksha Sharma
ओ,
करम
ख़ुदाया
है,
तुझे
मुझ
से
मिलाया
है
तुझ
पे
मर
के
ही
तो
मुझे
जीना
आया
है
ओ,
तेरे
संग
यारा,
ख़ुश
रंग
बहारा
तू
रात
दीवानी,
मैं
ज़र्द
सितारा
ओ,
तेरे
संग
यारा,
ख़ुश
रंग
बहारा
तू
रात
दीवानी,
मैं
ज़र्द
सितारा
कहीं
किसी
भी
गली
में
जाऊँ
मैं
तेरी
ख़ुशबू
से
टकराऊँ
मैं
हर
रात
जो
आता
है
मुझे
वो
ख़ाब
तू
तेरा-मेरा
मिलना
दस्तूर
है
तेरे
होने
से
मुझ
में
नूर
है
मैं
हूँ
सूना
सा
एक
आसमाँ,
महताब
तू
ओ,
करम
ख़ुदाया
है,
तुझे
मैंने
जो
पाया
है
तुझ
पे
मर
के
ही
तो
मुझे
जीना
आया
है
ओ,
तेरे
संग
यारा,
ख़ुश
रंग
बहारा
तू
रात
दीवानी,
मैं
ज़र्द
सितारा
ओ,
तेरे
संग
यारा,
ख़ुश
रंग
बहारा
तू
रात
दीवानी,
मैं
ज़र्द
सितारा
मैंने
छोड़े
हैं
बाक़ी
सारे
रास्ते
बस
आया
हूँ
तेरे
पास
रे
मेरी
आँखों
में
तेरा
नाम
है,
पहचान
ले
सबकुछ
मेरे
लिए
तेरे
बाद
है
१००
बातों
की
एक
बात
है
मैं
ना
जाऊँगा
कभी
तुझे
छोड़
के,
ये
जान
ले
ओ,
करम
ख़ुदाया
है,
तेरा
प्यार
जो
पाया
है
तुझ
पे
मर
के
ही
तो
मुझे
जीना
आया
है
ओ,
तेरे
संग
यारा,
ख़ुश
रंग
बहारा
तू
रात
दीवानी,
मैं
ज़र्द
सितारा
ओ,
तेरे
संग
यारा,
ख़ुश
रंग
बहारा
मैं
तेरा
हो
जाऊँ
जो
तू
कर
दे
इशारा
Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.