Abhijeet feat. Kavita Krishnamurthy - Chandni Raat Hai (From "Baaghi") текст песни

Текст песни Chandni Raat Hai (From "Baaghi") - Abhijeet , Kavita Krishnamurthy



चाँदनी रात है तू मेरे साथ है
कुछ हवा सर्द है दिल में भी दर्द है
दर्द बेदर्द है लब पे कोई बात है
चाँदनी रात है तू मेरे साथ है
मैं जल रहा हूँ ठंडी अगन से
नज़रें हटे ना तेरे बदन से
ऐसी बातें ना कर मुझको लगता है डर
बेकरारी बढ़ रही है हाथों मे हाथ है
चांडिनी रात है तू मेरे साथ है
ख्वाबों ख़यालों खो गयी हूँ
बिन तेरे हमनशी नींद आती नही
हाल क्या होगा हमारा यह तो शुरूवात है
चाँदनी रात है तू मेरे साथ है
कुछ हवा सर्द है दिल में भी दर्द है
चाँदनी रात है
तू मेरे साथ है
कुछ हवा सर्द है
दिल में भी दर्द है



Авторы: SAMEER


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.