Abhijeet - Yeh Kya Huwa текст песни

Текст песни Yeh Kya Huwa - Abhijeet



ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
अब क्या सुनाएं?
ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
क्यूँ हुआ, जब हुआ, तब हुआ
छोड़ो, ये ना सोचो
ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
क्यूँ हुआ, जब हुआ, तब हुआ
छोड़ो, ये ना सोचो
ये क्या हुआ
हम क्यूँ, शिकवा करें झूठा, क्या हुआ जो दिल टूटा
शीशे का खिलौना था, कुछ ना कुछ तो होना था, हुआ
ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
क्यूँ हुआ, जब हुआ, तब हुआ
छोड़ो, ये ना सोचा
ये क्या हुआ
समझे ना
हमने जो, देखा था सुना था, क्या बताऐं वो क्या था
सपना सलोना था, खत्म तो होना था, हुआ
ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
क्यूँ हुआ, जब हुआ, तब हुआ
छोड़ो, ये ना सोचो
ये क्या हुआ
दिल, चल पीकर झूमें, इन्हीं गलियों में घूमें
यहाँ तुझे खोना था, बदनाम होना था, हुआ
ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ, क्यूँ हुआ, जब हुआ, तब हुआ
छोड़ो, ये ना सोचो
ये क्या हुआ




Abhijeet - Gems Of Kishor Kumar
Альбом Gems Of Kishor Kumar
дата релиза
01-01-1994




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.