Adnan Sami - Bheegi Bheegi Raton Mein текст песни

Текст песни Bheegi Bheegi Raton Mein - Adnan Sami



भीगी-भीगी रातों में फिर तुम आओ ना
भीगी-भीगी रातों में फिर तुम आओ ना
ऐसी बरसातों में आओ ना
भीगी-भीगी रातों में फिर तुम आओ ना
हो, भीगी-भीगी रातों में फिर तुम आओ ना
ऐसी बरसातों में आओ ना
हो, ऐसी बरसातों में आओ ना
धडकनों में गया है
एक नगमा तेरे प्यार का
जैसे कोई सुर मिला हो
दिल के तार से दिल के तार का
पल की हंसी में
यूँ ही दिल्लगी में यह दिल गया
हमें क्या मिला है
तुम्हें तो मेरा दिल भी मिल गया
लेके प्यार आँखों में
लेके प्यार आँखों में आओ ना
भीगी-भीगी रातों में फिर तुम आओ ना
हो, भीगी-भीगी रातों में फिर तुम आओ ना
ऐसी बरसातों में आओ ना
हो, ऐसी बरसातों में आओ ना, आओ ना
रही है तेरी यादें
दिल मेरा फिर बेक़रार है
तुम मिलोगी, हाँ मिलोगी
दिल को मेरे ऐतबार है
खुली है यह बाहें
देखे यह निगाहें रास्ता तेरा
ज़रा मुस्कुरा के फिर से दिखा दे वो ही अदा
या तो मेरी यादों में
या तो मेरी यादों में आओ ना
भीगी-भीगी रातों में फिर तुम आओ ना
हो, भीगी-भीगी रातों में फिर तुम आओ ना
ऐसी बरसातों में आओ ना
हो, ऐसी बरसातों में आओ ना, आओ ना, लालाला



Авторы: Adnan Sami Khan


Adnan Sami - Bheegi Bheegi Raton Mein... Kabhi To Nazar Milao
Альбом Bheegi Bheegi Raton Mein... Kabhi To Nazar Milao
дата релиза
01-01-1997




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.