Alka Yagnik feat. Sonu Nigam - Chaahe Zubaan текст песни

Текст песни Chaahe Zubaan - Sonu Nigam , Alka Yagnik




चाहे ज़ुबाँ से कुछ ना कहो, ऐ, मेरे सनम
चाहे ज़ुबाँ से कुछ ना कहो, ऐ, मेरे सनम
आँखें तो कह रही हैं, "तुम्हें मुझसे प्यार है"
आँखें तो कह रही हैं, "तुम्हें मुझसे प्यार है"
चाहे ज़ुबाँ से कुछ ना कहो, ऐ, मेरे सनम
आँखें तो कह रही हैं, "तुम्हें मुझसे प्यार है"
आँखें तो कह रही हैं, "तुम्हें मुझसे प्यार है"
माथे पे क्यूँ पसीना है ये तो बताइएँ?
ऐसे ना मुझको देख के पलकें झुकाइएँ
हम जानते हैं आपका दिल बेक़रार है
आँखें तो कह रही हैं, "तुम्हें मुझसे प्यार है"
तुम सामने जो आये तो शरमा गई नज़र
मैं कुछ भी कह सकी ना ऐसा हुआ असर
हर पल मुझे तो अब तुम्हारा इंतज़ार है
आँखें तो कह रही हैं, "तुम्हें मुझसे प्यार है"
चाहे ज़ुबाँ से कुछ ना कहो, ऐ, मेरे सनम
आँखें तो कह रही हैं, "तुम्हें मुझसे प्यार है"
आँखें तो कह रही हैं, "तुम्हें मुझसे प्यार है"



Авторы: Saifi Nadeem, Rathod Shravan, Pandy Sameer (t)



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.