Arijit Singh - Aaj Zid текст песни

Текст песни Aaj Zid - Arijit Singh



आज ज़िद कर रहा है दिल
आज ज़िद कर रहा है दिल
करना है बस तुझे हासिल
आज ज़िद कर रहा है दिल
हो, मुझमें तू हो भी जा शामिल
आज ज़िद कर रहा है दिल
कहीं खुद को मुझमें तू छोड़ जा, छोड़ जा
तेरे साथ मुझको तू जोड़ जा, जोड़ जा
ये जो काँच के जैसी एक दीवार है
मेरी बाहों में उसे तोड़ जा, तोड़ जा
ये जो एक अधूरापन है
एक दूसरे से भर दे
जिसे उम्र भर ना भूलें
वो लम्हें मिल जाएँ
मान ले मुझे तेरे काबिल
आज ज़िद कर रहा है दिल
हो, मुझमें तू हो भी जा शामिल
आज ज़िद कर रहा है दिल
(आज ज़िद)
बेपनाह तुझपे फ़िदा हूँ
बेपनाह तुझे चाहता हूँ
बेपनाह, तुझे मानता हूँ बेपनाह
बेपनाह तू नशा, तू खुमार
तेरा जुनूँ सर पे सवार
आज तू खुद को, मेरे यार
दे पिला, दे पिला
मुझे सिर्फ़ तेरी लगन है
उसे मिल के पूरा कर दे
मेरी इतनी सी है ख्वाहिश
तेरा प्यार मिल जाए
बन भी जा तू मेरी मंजिल
आज ज़िद कर रहा है दिल
हो, मुझमें तू हो भी जा शामिल
आज ज़िद कर रहा है दिल
आज ज़िद कर रहा है दिल
आज ज़िद कर रहा है दिल
(आज ज़िद)
(आज ज़िद)



Авторы: mithoon


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.