Arijit Singh - Uska He Banana текст песни

Текст песни Uska He Banana - Arijit Singh



मेरी किस्मत के हर एक पन्ने पे
मेरे जीते जी, बाद मरने के
मेरे हर इक कल, हर इक लम्हे में
तू लिख दे मेरा उसे
हर कहानी में, सारे क़िस्सों में
दिल की दुनिया के सच्चे रिश्तों में
ज़िंदगानी के सारे हिस्सो में
तू लिख दे मेरा उसे
खुदा, खुदा
जब बना उसका ही बना
खुदा, खुदा
जब बना उसका ही बना
उसका हूँ, उसमें हूँ, उससे हूँ
उसी का रहने दे
मैं तो प्यासा हूँ
है दरिया वो, ज़रिया वो, जीने का मेरे
मुझे घर दे, गली दे, शहर दे
उसी के नाम के
कदम ये चले या रुके अब उसी के वास्ते
दिल मुझे दे अगर, दर्द दे उसका पर
उसकी हो वो हँसी, गूंजे जो मेरा घर
खुदा, खुदा
जब बना उसका ही बना
खुदा, खुदा
जब बना उसका ही बना
मेरे हिस्से की खुशी को, हँसी को
तू चाहे आधा कर
चाहे लेले तू मेरी ज़िंदगी, पर
ये मुझसे वादा कर
उसके अश्क़ों पे, ग़मों पे, दुखों पे
हर उसके ज़ख़्म पर
हक़ मेरा ही रहे, हर जगह, हर घड़ी, हाँ, उम्र भर
अब फक़त हो यही, वो रहे मुझमें ही
वो जुदा कहने को, बिछड़े ना पर कभी
खुदा, खुदा
जब बना उसका ही बना
खुदा, खुदा
जब बना उसका ही बना
मेरी किस्मत के हर एक पन्ने पे
मेरे जीते जी, बाद मरने के
मेरे हर इक कल, हर इक लम्हे में
तू लिख दे मेरा उसे
खुदा, खुदा, खुदा
खुदा, ऐ-
खुदा




Arijit Singh - Best of Arijit Singh
Альбом Best of Arijit Singh
дата релиза
23-06-2013




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.