Asha Bhosle feat. Shatrughan Sinha - Aaise Waise Na Samajh Sajna (with Dialogues) текст песни
Asha Bhosle feat. Shatrughan Sinha Aaise Waise Na Samajh Sajna (with Dialogues)

Aaise Waise Na Samajh Sajna (with Dialogues)

Asha Bhosle , Shatrughan Sinha


Текст песни Aaise Waise Na Samajh Sajna (with Dialogues) - Asha Bhosle , Shatrughan Sinha




जानी दुश्मन समझ लो
ऐसी नहीं है तू
मगर जो मैंने समझा था
वैसी भी नहीं है तू
ऐसी-वैसी ना समझ सजना
ऐसी-वैसी ना समझ सजना
जान दे दूँगी, या जान ले लूँगी
ऐसी-वैसी ना समझ सजना
ऐसी-वैसी ना समझ सजना
जान दे दूँगी, या जान ले लूँगी
ऐसी-वैसी ना समझ सजना
इतना तो मेरा दिल भी जानता ज़रूर है
कितनी तू मेरे पास है, और कितनी तू दूर है
काँटे या फूल जो भी चाहे, किस में डाल दे
काँटे या फूल जो भी चाहे, किस में डाल दे
मैंने तो ज़िन्दगी का दामन बिछा दिया
मैंने तो ज़िन्दगी का दामन बिछा दिया
दामन बिछा दिया, अभी ना तू समझे
मुझे अपना, हाँ, मुझे अपना, हाए, मुझे अपना
ऐसी-वैसी ना समझ सजना
ऐसी-वैसी ना समझ सजना
जान दे दूँगी, या जान ले लूँगी
ऐसी-वैसी ना समझ सजना
जो देख रहा हूँ कहीं वो ख़्वाब तो नहीं
काँटों के भेष में छुपा गुलाब तो नहीं
इस कदर तू अब दिल के क़रीब है
इस कदर तू अब दिल के क़रीब है
लगता है मेरे प्यार का तू ही नसीब है, नसीब है
मैंने जो कहा, उसे याद, हाँ, याद, ज़रा याद रखना
ऐसी-वैसी ना समझ सजना
ऐसी-वैसी ना समझ सजना
जान दे दूँगी, या जान ले लूँगी
ऐसी-वैसी ना समझ सजना



Авторы: Laxmikant Pyarelal, Varma Malik


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.