Atif Aslam feat. Mahmood Rahman - Meri Kahani текст песни

Текст песни Meri Kahani - Atif Aslam & Mahmood Rahman, Atif Aslam & Mahmood Rahman




झूला झुलाए ये पनघट
नदिया किनारे ये आंगन
निन्दिया तू आना हवा के संग
मुझको भी तू दिखाना अपने रंग
सुनो मेरे दिल जानी ये कहानी मानी
एक दिन मेरे संग ये जहां था
मेरा कुछ और तेरा भी अरमां
जाने दिल में क्या कुछ ये बसा था
ये मेरी है कहानी
ये मेरी कहानी
झूला झुलाए ये पनघट
नदिया किनारे ये आंगन
निन्दिया तू आना हवा के संग
मुझको भी तू दिखाना अपने रंग
तेरा-मेरा कलियों में यूँ फिरना
फिरते-फिरते रातों को यूँ थकना
थक के नानी की गोदी में सोना
परियों के देश जा के आना
ये मेरी है कहानी
ये मेरी कहानी
कोई फिक्र थी कोई बहाना
मुठ्ठी में था जैसे ज़माना
कच्ची ज़ुबां में वो गीत गाना
नए खिलौने सब को दिखाना
मांग लिया ज़िन्दगी से ज्यादा
छिन गया वो जिसने किया वादा
कौन लाए वो पल जो सुहाने
बीते थे जो वो गुज़रे ज़माने
ये मेरी है कहानी
ये मेरी है कहानी




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.
//}