Текст песни Be Intehaan (From "Race 2") - Atif Aslam feat. Sunidhi Chauhan
सुनो ना, कहे क्या सुनो ना
दिल मेरा सुनो ना, सुनलो ज़रा
तेरी बाहों में मुझे रहना है रात भर
तेरी बाहों में होगई सुबह
बे-इम्तहाँ (बे-इम्तहाँ)
बे-इम्तेहाँ
यूँ प्यार कर (यूँ प्यार कर)
बे-इम्तेहाँ
देखा करूँ सारी उमर (सारी उमर)
तेरे निशान बे-इन्तेहाँ
कोयी कसर ना रहे
मेरी खबर ना रहे
छु ले मुझे इस कदर बे-इन्तेहाँ
जब साँसों में तेरी सांसें घुली तोह
फिर सुलगने लगे
एहसास मेरे मुझसे कहने लगे
हाँ, बाहों में तेरी आ के जहाँ दो
यूँ सिमटने लगे
सैलाब जैसे कोई बहने लगे
खोया हूँ मैं आगोश में
तु भी कहाँ अब होश में
मखमली रात की हो न सुबह
बे-इम्तेहाँ (बे-इम्तेहाँ)
बे-इम्तेहाँ (बे-इम्तेहाँ)
यूँ प्यार कर (यूँ प्यार कर)
बे-इम्तेहाँ (बे-इम्तेहाँ)
गुस्ताखियाँ कुछ तुम करो
कुछ हम करें इस तरह
शर्मा के दो साये हैं जो
मुह फेर लें हम से यहाँ
हाँ, छू तो लिया है ये जिस्म तूने
रूह भी चूम ले
अंफाज़ भीगे भीगे क्यूँ हैं मेरे
हाँ, यूँ चूर हो के मजबूर हो के
क़तरा क़तरा कहे
एहसास भीगे भीगे क्यूँ हैं मेरे
दो बेखबर भीगे बदन
हो बेसबर भीगे बदन
ले रहे रात भर अंगड़ाईयाँ
बे-इम्तहाँ (बे-इम्तहाँ)
बे-इम्तहाँ (बे-इम्तहाँ)
यूँ प्यार कर (यूँ प्यार कर)
बे-इम्तेहाँ
देखा करूँ (देखा करूँ)
सारी उमर (सारी उमर)
तेरे निशां बे-इम्तहाँ
कोयी कसर ना रहे
मेरी खबर ना रहे
छु ले मुझे इस कदर बे-इन्तेहाँ
Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.