Bali Brahmbhatt - Tere Bin Jeena Nahin текст песни

Текст песни Tere Bin Jeena Nahin - Bali Brahmbhatt



तेरे बिन जीना नही
मेरी जान-ए-वफ़ा
तेरे बिन जीना नही
मेरी जान-ए-वफ़ा
ज़िंदगी भर, साथ रह कर
मुझे होना नही है जुदा
ज़िंदगी भर, साथ रह कर
मुझे होना नही है जुदा
तेरे बिन जीना नही
मेरी जान-ए-वफ़ा
तू मिली तो मुझे मिल गयी
ज़िंदगी की हर खुशी
तू मिली तो मुझे मिल गयी
ज़िंदगी की हर खुशी
जिस्म मैं हूँ मेरी जां है तू
बिन तेरे मैं कुछ नही
कहे क्या सुन ज़रा
आती जाती साँसों की सदा
तेरे बिन जीना नही
मेरी जान-ए-वफ़ा
ज़िंदगी भर, साथ रह कर
मुझे होना नही है जुदा
तेरे बिन जीना नही
मेरी जान-ए-वफ़ा
ज़हन में मेरे हर घड़ी
तेरा ही ख़याल है
ज़हन में मेरे हर घड़ी
तेरा ही ख़याल है
तू नही तो ये खुशियाँ सनम
जैसे इक मलाल है
भी जा, भी जा
सब्र का ना ले यूँ इंतेहाँ
तेरे बिन जीना नही
मेरी जान-ए-वफ़ा
तेरे बिन जीना नही
मेरी जान-ए-वफ़ा
ज़िंदगी भर, साथ रह कर
मुझे होना नही है जुदा
ज़िंदगी भर, साथ रह कर
मुझे होना नही है जुदा
तेरे बिन जीना नही
मेरी जान-ए-वफ़ा



Авторы: surendra mishra, bali brahmbhatt, ahsan ahmed


Bali Brahmbhatt - Tere Bin Jeena Nahin
Альбом Tere Bin Jeena Nahin
дата релиза
01-01-1997




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.