Bella - Heartbreak Is Natural текст песни

Текст песни Heartbreak Is Natural - Bella




(बेगाना ही, बेगाना ही)
बेगाना ही कर दे मुझे तू
(बेगाना ही, बेगाना ही)
बेगाना ही कर दे मुझे तू
बेगाना ही कर दे मुझे तू मोहब्बत में
क्यूँ तुमसे जुड़ा और ख़ुद का भी हो ना सका?
ये ख़ामोशी लेती है जान मेरी, जानाँ, जान ले
तू मेरा नहीं तो किसका हुआ?
ये बारिश में तू भीगी थी, हम भी तो भीगे थे (हम भी तो)
हर दिन ख़त हम भी तो लिखते थे (मैं भी तो)
पर क्या हुआ?
वो तोड़ के फ़िर ना मुड़ा
गुज़ारिश तो हमने भी लाखों की
क्या क़ीमत लगाई वफ़ाओं की?
जो तूने कहा वो मैंने किया
वो सबसे पहले मुझे कहा करती थी, वो कैसी है
अब पूरी दुनिया जाने, मुझे पता ही नहीं वो कैसी है
वो जिस दिन मेरे हिस्से में बस यादें देके गई
उस दिन मेरे सीने से वो वफ़ा लेके गई
कहानियाँ ही रह गई उसकी सारी हसरतें
वो बेशक मेरी कलम को दे गई है बरकतें
पर अब मैं ऊपर आके उसके बिना तन्हा हूँ
मैं हर दिन ख़ुद को तेरी ग़लतियों की सजा दूँ
Baby, इतना घायल कर गई, पागल तेरी पायल कर गई
तेरी बेवफ़ाई में ये कलम मेरी शायर बन गई
लकीरें जोड़ी, आँखें भूले कैसे लम्हों को?
और दुनिया सोचे, दर्द नहीं होता लड़को को, हम पत्थर दिल
हाँ, बेवकूफ़ी की सज़ाएँ हमपे भारी पड़ गई
इन आँखों को ये मोहब्बत दिशाहीन कर गई
सिखाया तूने मुझे दुनिया को देखना
शायद तेरे लिए प्यार बच्चों वाला खेल था
बेगाना ही कर दे मुझे तू मोहब्बत में
क्यूँ तुमसे जुड़ा और ख़ुद का भी हो ना सका?
ये ख़ामोशी लेती है जान मेरी, जानाँ, जान ले
तू मेरा नहीं तो किसका हुआ?
तू किसका हुआ? (Yeah)
तू किसका हुआ? (बता?)
तू किसका हुआ?
तू किसका हुआ? (Yeah)
ਪਿਆਰ ਆਤਾ-ਜਾਤਾ ਰਹਿੰਦਾ
ਦੁਨੀਆ ਜਿਸਮ ਦੀਵਾਨੀ
ਨੀ ਤੂੰ ਛੱਡਿਆ ਤੇ ਪਤਾ ਲੱਗਿਆ
ਪਿਆਰ ਚੀਜ਼ ਬੇਗਾਨੀ
ਹੁਣ ਮੈਂ ਕਿਸੇ ਪਿੱਛੇ ਗੇੜੀਆਂ ਲਗਾਉਂਦਾ ਨਹੀਂ
ਹੁਣ ਮੈਂ ਤੇਰੇ ਪਿੱਛੇ sad ਗਾਣੇ ਗਾਉਂਦਾ ਨਹੀਂ
ਜਦੋਂ ਯਾਦ ਤੇਰੀ ਸੀਨਾ ਮੇਰਾ ਚੀਰ ਦਿੰਦੀ
ਓਦੋਂ ਜ਼ਖਮਾਂ ਨੂੰ ਦਾਰੂ ਮੇਰੀ ਸਿਲ ਦਿੰਦੀ ਐ, alright
भुला दी है मुलाक़ातें तेरी
दुआओं में मेरी तू आती नहीं
बेगाना ही कर दे मुझे तू मोहब्बत में
क्यूँ तुमसे जुड़ा और ख़ुद का भी हो ना सका?
ये ख़ामोशी लेती है जान मेरी, जानाँ, जान ले
तू मेरा नहीं तो किसका हुआ?
(तू किसका हुआ?)
बेगाना ही कर दे मुझे तू मोहब्बत में
क्यूँ तुमसे जुड़ा और ख़ुद का भी हो ना सका?
ये ख़ामोशी लेती है जान मेरी, जानाँ, जान ले
तू मेरा नहीं तो किसका हुआ?
(तू किसका हुआ?)



Авторы: Deepak Singh


Bella - Heartbreak Is Natural
Альбом Heartbreak Is Natural
дата релиза
12-09-2022




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.
//}