Kishore Kumar - Thandi Hawa Yeh Chandni Suhani текст песни

Текст песни Thandi Hawa Yeh Chandni Suhani - Kishore Kumar



हे हे हे हे हे
हे हे हे हे हे
हे हे हे हे हे हे हे
ठण्डी हवा ये चाँदनी सुहानी
मेरे दिल सुना कोई कहानी
लम्बी सी एक डगर है ज़िंदगानी
मेरे दिल सुना कोई कहानी
हा
सारे हसीं नज़ारे, सपनों में खो गये
सर रखके आसमाँ पे, पर्वत भी सो गये
सारे हसीं नज़ारे, सपनों में खो गये
सर रखके आसमाँ पे, पर्वत भी सो गये
मेरे दिल, तू सुना, कोई ऐसी दास्तां
जिसको, सुनकर, मिले चैन मुझे मेरी जाँ
मंज़िल है अन्जानी
ठण्डी हवा ये चाँदनी सुहानी
मेरे दिल सुना कोई कहानी
ऐसे मैं चल रहा हूँ, पेड़ों की छाँव में
जैसे कोई सितारा, बादल के गाँव में
ऐसे मैं चल रहा हूँ, पेड़ों की छाँव में
जैसे कोई सितारा, बादल के गाँव में
मेरे दिल, तू सुना, कोई ऐसी दास्तां
जिसको सुनकर, मिले चैन मुझे मेरी जाँ
मंज़िल है अन्जानी
ठण्डी हवा ये चाँदनी सुहानी
मेरे दिल सुना कोई कहानी
हा हा
थोड़ी सी रात बीती, थोड़ी सी रह गई
खामोश रुत ना जाने, क्या बात कह गई
मेरे दिल, तू सुना, कोई ऐसी दास्तां
जिसको सुनकर, मिले चैन मुझे मेरी जाँ
मंज़िल है अन्जानी
ठण्डी हवा ये चाँदनी सुहानी
मेरे दिल सुना कोई कहानी
लम्बी सी एक डगर है ज़िंदगानी
मेरे दिल सुना कोई कहानी



Авторы: SULTANPURI MAJROOH, MAJROOH SULTANPURI, KISHORE KUMAR


Kishore Kumar - Jhumroo (Original Motion Picture Soundtrack)
Альбом Jhumroo (Original Motion Picture Soundtrack)
дата релиза
17-12-1960




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.