Asha Bhosle feat. Kishore Kumar - Nahin Nahin Abhi Nahin (From "Jawani Diwani") текст песни

Текст песни Nahin Nahin Abhi Nahin (From "Jawani Diwani") - Kishore Kumar , Asha Bhosle




ऐ, आओ ना, दिल है बेकरार
ना ना, ना ना
हे
ना ना
नहीं नहीं, अभी नहीं, अभी करो इंतज़ार (छोड़ो ना, हां)
नहीं नहीं, अभी नहीं, अभी करो इंतज़ार
नहीं नहीं, कभी नहीं, मैं हूँ बेक़रार
ना ना ना ना
ना ना ना ना, ना बाबा
मैं भी जवाँ, तू भी जवाँ
कमी है किस बात की
हे, मैं भी जवाँ, तू भी जवाँ
कमी है किस बात की
यहाँ आओ, घबराओ
रुत है मुलाक़ात की
हाँ नहीं नहीं हाँ, अभी नहीं, फिर कभी दिलदार
नहीं नहीं, कभी नहीं, मैं हूँ बेकरार
ला ला ला ला, ला ला ला ला
ला ला ला ला, ला ला ला
बड़े वो हो तुम पिया, ज़िद्द क्यों नहीं छोड़ते
बड़े वो हो तुम पिया, ज़िद्द क्यों नहीं छोड़ते
हाँ, कलियों को खिलने से, पहले नहीं तोड़ते
ना, नहीं नहीं, कभी नहीं, चली जायेगी बहार
नहीं नहीं, हा, अभी नहीं, थोड़ा इंतज़ार
हे हे हे, ना ना
हा हा, ना ना
नहीं नहीं, अभी नहीं, अभी करो इंतज़ार
नहीं नहीं, कभी नहीं, मैं हूँ बेक़रार
ना ना ना ना
ना ना ना ना, ना बाबा
जाने जहाँ, फिर कहाँ, ऐसी तन्हाईयाँ
ओ, जाने भी दो, छोड़ो मुझे, होगी रुसवाईयाँ
ना, नहीं नहीं, कभी नहीं, मत करो इनकार
नहीं नहीं, अभी नहीं, थोड़ा इंतज़ार
थोड़ा इंतज़ार



Авторы: BURMAN R D, BAKSHI ANAND


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.