Kumar Sanu, Kavita Krishnamurthy - Aaj Hamen Maloom Hua (From "Aa Gale Lag Jaa") текст песни

Текст песни Aaj Hamen Maloom Hua (From "Aa Gale Lag Jaa") - Kumar Sanu , Kavita Krishnamurthy




आज हमें मालूम हुआ
क्या चीज़ मोहब्बत होती है
आज हमें मालूम हुआ
क्या चीज़ मोहब्बत होती है
एक रोज़ अगर तुम ना मिलो
एक रोज़ अगर तुम ना मिलो
दीवानों सी हालत होती है
आज हमें मालूम हुआ
क्या चीज़ मोहब्बत होती है
इक रोज़ अगर तुम ना मिलो
इक रोज़ अगर तुम ना मिलो
दीवानों सी हालत होती है
आज हमें मालूम हुआ
क्या चीज़ मोहब्बत होती है
हल्का-हल्का दर्द-ए-जिगर है
तुझको पता है मुझको खबर है
देख के सूरत प्यारी-प्यारी
भूल गए हम दुनिया सारी
जब दिल ये किसी पे आता है
जब दिल ये किसी पे आता है
मिट जाने की हसरत होती है
आज हमें मालूम हुआ
क्या चीज़ मोहब्बत होती है
आज हमें मालूम हुआ
क्या चीज़ मोहब्बत होती है
तेरे लबों का रंग चुरा के
महका दूंगा तेरी साँसें
छोड़ो-छोड़ो मेरा आँचल
शर्म के मारे झुक गई आँखें
दिल मेरा रुक-रुक जाता है
दिल मेरा रुक-रुक जाता है
जब नज़र-ए-इनायत होती है
आज हमें मालूम हुआ
क्या चीज़ मोहब्बत होती है
आज हमें मालूम हुआ
क्या चीज़ मोहब्बत होती है
एक रोज़ अगर तुम ना मिलो
इक रोज़ अगर तुम ना मिलो
दीवानों सी हालत होती है
आज हमें मालूम हुआ
क्या चीज़ मोहब्बत होती है
आज हमें मालूम हुआ
क्या चीज़ मोहब्बत होती है



Авторы: INDIVAR GAUHAR KANPURI, ANU MALIK


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.
//}