Kumar Sanu feat. Alka Yagnik - Khula Hai Mera Pinjra (From "Joru Ka Ghulam") текст песни

Текст песни Khula Hai Mera Pinjra (From "Joru Ka Ghulam") - Kumar Sanu , Alka Yagnik



खुला है मेरा पिंजरा
हाँ खुला है
मेरा पिंजरा मेरी मैना
चुरा ऐसे अखियाँ
लड़ने दे नैना
तू है शिकारी मुझे है पता
जुल्मी तू अपने इरादे बता
हाँ खुला है मेरा पिंजरा
मैंने देखा तूने
देखा मैं मर गयी
अरे जादु कोई दिल पे
मेरे तू कर गयी
तुझे पलकों में मैं
बंद करके रखूँ
मैं तुझे अपनी बाहों
में भरके रखूँ
यूं झूठे मूठे
बहाने बना
मुझे यार है तेरी मर्ज़ी पता
खुला है मेरा पिंजरा
तूने मेरे दिल को
छिना तू मान ले
अरे मैं हूँ तेरे
दिल का राजा तू जान ले
तेरे पहलू में जीने
में आये मज़ा
तेरी आँखों से पिने
में आये मज़ा
मुझे पिने वाला
महकता रहे
मुहब्बत में है
मेरी ऐसा नशा
खुला है मेरा पिंजरा.



Авторы: SAMEER, AADESH SHRIVASTAVA, AADESH SRIVASTAVA


Kumar Sanu feat. Alka Yagnik - Golden Hits (Kumar Sanu & Alka Yagnik)
Альбом Golden Hits (Kumar Sanu & Alka Yagnik)
дата релиза
01-07-2016




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.