Текст песни Khud Se Batein (From "Maya Memsaab") - Lata Mangeshkar , Hridaynath Mangeshkar
खुद से बातें करते रहना
खुद से बातें करते रहना, बातें करते रहना
हो, आँखें मूँदे दिन में मीठी, रातें भरते रहना
खुद से बातें करते रहना
खुद से बातें
खुद से कहना जाती हूँ मैं
खुद से कहना जाती हूँ मैं
खुद से कहना आई मैं
ऐसा भी तो होता है ना
हल्की सी तनहाई में
तनहाई में तस्वीरों के
तनहाई में तस्वीरों के चेहरे भरते रहना
खुद से बातें करते रहना, बातें करते रहना
हो, आँखें मूँदे दिन में मीठी, रातें भरते रहना
खुद से बातें करते रहना
खुद से बातें
भीगे-भीगे मौसम में क्यों
भीगे-भीगे मौसम में क्यों
बरखा प्यासी लगती है
जी तो खुश होता है लेकिन
एक उदासी लगती है
ऐवें ही बस रूठी खुद से
ऐवें ही बस रूठी खुद से, ऐवें मनते रहना
खुद से बातें करते रहना, बातें करते रहना
हो, आँखें मूँदे दिन में मीठी, रातें भरते रहना
खुद से बातें करते रहना
खुद से बातें

Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.