Lata Mangeshkar - Aap Ki Nazaroon Ne (Anpadh) текст песни

Текст песни Aap Ki Nazaroon Ne (Anpadh) - Lata Mangeshkar



आपकी नज़रों ने समझा
प्यार के काबिल मुझे
दिल की धड़कन ठेहर जा
मिल गयी मंजिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा
जी हमें मंज़ूर है
आपका ये फैसला
जी हमें मंज़ूर है
आपका ये फैसला
केह रही है हर नज़र
बंदा परवर शुक्रिया
हँस के अपनी ज़िन्दगी में
कर लिया शामिल मुझे
दिल की धड़कन ठेहर जा
मिल गयी मंजिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा
आपकी मंज़िल हूँ मैं
मेरी मंज़िल आप हैं
आपकी मंज़िल हूँ मैं
मेरी मंज़िल आप हैं
क्यों मैं तूफाँ से डरूँ
मेरा साहिल आप हैं
कोई तूफानों से कह दे
मिल गया साहिल मुझे
दिल की धड़कन ठेहर जा
मिल गयी मंजिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा
पड़ गई दिल पर मेरे
आपकी परछाईयाँ
पड़ गई दिल पर मेरे
आपकी परछाईयाँ
हर तरफ बजने लगीं
सैकड़ों शहनाईयां
दो जहां की आज खुशियाँ
हो गईं हासिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा
प्यार के काबिल मुझे
दिल की धड़कन ठेहर जा
मिल गयी मंजिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा




Lata Mangeshkar - Bollywood Productions Present - The Glory Days, Vol. 22
Альбом Bollywood Productions Present - The Glory Days, Vol. 22
дата релиза
10-04-2012




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.