Текст песни Kitni Raahat Hai Dil Toot Jane Ke Baad - Mohammed Rafi
कितनी राहत है दिल टूट जाने के बाद
कितनी राहत है दिल टूट जाने के बाद
ज़िंदगी से मिले मौत आने के बाद
कितनी राहत है दिल टूट जाने के बाद
लज़्ज़त-ए-सज्दा-ए-संग-ए-दर क्या कहें
लज़्ज़त-ए-सज्दा-ए-संग-ए-दर क्या कहें
होश ही कब रहा सर झुकाने के बाद
होश ही कब रहा सर झुकाने के बाद
क्या हुआ, हर मसर्रत अगर छिन गई
क्या हुआ, हर मसर्रत अगर छिन गई
आदमी बन गया ग़म उठाने के बाद
आदमी बन गया ग़म उठाने के बाद
रात का माजरा किस से पूछूँ, शमीम
रात का माजरा किस से पूछूँ, शमीम
क्या बनी बज़्म पर मेरे आने के बाद?
क्या बनी बज़्म पर मेरे आने के बाद?
ज़िंदगी से मिले मौत आने के बाद
कितनी राहत है दिल टूट जाने के बाद

Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.