Mukesh - Jane Kahan Gaye Wo Din (Live) текст песни

Текст песни Jane Kahan Gaye Wo Din (Live) - Mukesh




जाने कहाँ... गये वो दिन
कहते थे तेरी राह में
नजरों को हम बिछायेंगे (२)
चाहे कहीं भी तुम रहो
चाहेंगे तुमको उम्र भर
तुमको ना भूल पाएंगे
तेरे कदम जहां पडे
सजदे किये थे यार ने (२)
मुझको रुला रुला दिया
जाती हुई बहार ने
जाने कहाँ गये वो दिन
कहते थे तेरी राह में
नजरों को हम बिछायेंगे
चाहे कहीं भी तुम रहो
चाहेंगे तुमको उम्र भर
तुमको ना भूल पाएंगे
अपनी नजर में आज कल
दिन भी अंधेरी रात है (२)
शाया ही अपने साथ था
शाया ही अपने साथ है
जाने कहाँ गये वो दिन
कहते थे तेरी राह में
नजरों को हम बिछायेंगे
चाहे कहीं भी तुम रहो
चाहेंगे तुमको उम्र भर
तुमको ना भूल पाएंगे



Авторы: Jaikshan Shankar, Jaipuri Hasrat


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.
//}