Pankaj Udhas feat. Alka Yagnik - Dil Jab Se Toot Gaya текст песни

Текст песни Dil Jab Se Toot Gaya - Pankaj Udhas feat. Alka Yagnik




दिल जब से टूट गया
दिल जब से टूट गया
कैसे कहें, कैसे जीते हैं
दिल जब से टूट गया
कैसे कहें, कैसे जीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
जान-ए-वफ़ा, जाने ना तू
जान-ए-वफ़ा, जाने ना तू
ज़ख़्मों को ग़म कैसे सीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
जाम का है सहारा, वरना क्या है हमारा?
जाम का है सहारा, वरना क्या है हमारा?
ये दवा जो ना पीते, हम भला कैसे जीते?
देखे मुड़ के जहाँ है वहाँ बेबसी
बेख़ुदी बन गई अब मेरी ज़िंदगी
साथ तेरा छूट गया
कैसे कहें, कैसे जीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
तुझ पे कर के भरोसा हमने खाया है धोका
तुझ पे कर के भरोसा हमने खाया है धोका
पहले जो जान जाते, तुझसे दिल ना लगाते
अपनी हर आरज़ू आँसुओं में ढली
दर्द की आग में हर तमन्ना जली
किसको पता? किसको ख़बर?
ज़ख़्मों को ग़म कैसे सीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
दिल जब से टूट गया
कैसे कहें, कैसे जीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
जान-ए-वफ़ा, जाने ना तू
ज़ख़्मों को ग़म कैसे सीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
जैसे तेरे बिना हम जीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं



Авторы: Saifi Nadeem, Rathod Shravan, Pandy Sameer (t)



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.