Sanam - Jaane Woh Kaise текст песни

Текст песни Jaane Woh Kaise - Sanam



जाने वो कैसे लोग थे
जिनके प्यार को प्यार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगी
काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे
जिनके प्यार को प्यार मिला
खुशियों की मंज़िल ढूँढी
तो ग़म की गर्द मिली
खुशियों की मंज़िल ढूँढी
तो ग़म की गर्द मिली
चाहत के नग़मे चाहे
तो आहें सर्द मिली
दिल के बोझ को
दूना कर गया जो ग़मखार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगी
काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे
जिनके प्यार को प्यार मिला
बिछड़ गया बिछड़ गया
बिछड़ गया हर साथी देकर
पल दो पल का साथ
किसको फ़ुरसत है जो थामे
दीवानों का हाथ
हमको अपना साया तक
अक्सर बेज़ार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगी
काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे
जिनके प्यार को प्यार मिला
इसको ही जीना
कहते हैं तो यूँ ही जी लेंगे
इसको ही जीना
कहते हैं तो यूँ ही जी लेंगे
उफ़ करेंगे लब सी लेंगे
आँसू पी लेंगे
ग़म से अब घबराना कैसा
ग़म सौ बार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगी
काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे
जिनके प्यार को प्यार मिला



Авторы: SAHIR LUDHIANVI, SANAM


Sanam - Jaane Woh Kaise
Альбом Jaane Woh Kaise
дата релиза
30-11-2017





Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.