Sanam - Tere Bina Zindagi Se текст песни

Текст песни Tere Bina Zindagi Se - Sanam



तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई, शिकवा, तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन, ज़िन्दगी, तो नहीं
ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से शिकवा तो नहीं
काश ऐसा हो, तेरे कदमों से चुन के मंज़िल चले
और कहीं, दूर कहीं
काश ऐसा हो, तेरे कदमों से चुन के मंज़िल चले
और कहीं, दूर कहीं
तुम गर साथ हो, मंज़िलों की, कमी तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई, शिकवा, तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
जी में आता है, तेरे दामन में सर झुका के हम
रोते रहें, रोते रहें
जी में आता है, तेरे दामन में सर झुका के हम
रोते रहें, रोते रहें
तेरी भी आँखों में, आंसूओं की, नमी तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई, शिकवा, तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन, ज़िन्दगी, तो नहीं
ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से शिकवा तो नहीं



Авторы: GULZAR, RAHUL DEV BURMAN



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.