Shreya Ghoshal - Guzar Na Jaye текст песни

Текст песни Guzar Na Jaye - Shreya Ghoshal




गुज़र ना जाए ये ख्वाब सा सफ़र
गुज़र ना जाए ये ख्वाब सा सफ़र
सब कुछ सिमट के आया है सिर्फ़ एक पल में
बाँहों में थाम लो तुम कि फिर मिले ना मिले
गुज़र ना जाए
गुज़र ना जाए
कह दिया है आज आख़िर तुमसे
जो छुपाये हम रहे गुमसुम से
इससे पहले बँट ही जाए रस्ते
अपने भी दिल की कहो कुछ हमसे
तुम्हारी जो खामोशी है
कहानियाँ सी कहती है
तुम्हारी जो तमन्ना है
वो मुँह छुपाये रहती है
सब कुछ सिमट के आया है सिर्फ़ एक पल में
बाँहों में थाम लो तुम कि फिर मिले ना मिले
गुज़र ना जाए ये ख्वाब सा सफ़र
गुज़र ना जाए
ना जाए
पूछते हो हाल मेरे दिल का
होश है ना राह ना मज़िल का
ये बदन में क्या पिघलता जाए
इक नशा हो जैसे हल्का हल्का
सफ़र ये खत्म ना हो
राहे ये कभी कम ना हो
मिले या ना मिले मज़िल
बिछड़ने का गम ना हो
सब कुछ सिमट के आया है सिर्फ़ एक पल में
बाँहों में थाम लो तुम कि फिर मिले ना मिले
गुज़र ना जाए ये ख्वाब सा सफ़र
गुज़र ना जाए
ना जाए



Авторы: M.M. KREEM, NEELESH MISHRA



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.
//}