Sunidhi Chauhan feat. Jubin Nautiyal - Tere Liye текст песни

Текст песни Tere Liye - Sunidhi Chauhan , Jubin Nautiyal



मैंने पूछा ये दिल से, "मैं क्यों हूँ जहाँ में?"
एक धड़कन बोली, "तेरे लिए"
मैंने यादें तराशी और ख़ाब बना दी
नई दुनिया बसा दी तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए
जो मैं कहता हूँ, जो सुनता हूँ
जो सहता हूँ, तेरे लिए
मैं गिरता हूँ, संभलता हूँ
फिर चलता हूँ तेरे लिए
कोई दर्द हूँ गहरा, कोई अक्स हूँ बिसरा
मैं क्या हूँ बता दे तेरे लिए
यादों का चेहरा, कोई ख़ाब सुनहरा
मैं क्या हूँ बता दे तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए
मैं खोया सा एक लमहा हूँ
बस इस पल हूँ तेरे लिए
मैं आवारा बादल हूँ
बस इस पल हूँ तेरे लिए
मेरे हर मर्ज़ की तू ही दवा है
हुई है जो क़ुबूल वो दुआ है
ये उल्फ़त है या कोई नशा है?
जिसे छूना चाहें, तू वो धुआँ है
तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए
जो मैं कहता हूँ, जो सुनता हूँ
जो सहता हूँ, तेरे लिए
मैं गिरता हूँ, संभलता हूँ
फिर चलता हूँ तेरे लिए, तेरे लिए



Авторы: Swanand Kirkire, Amit Trivedi


Sunidhi Chauhan feat. Jubin Nautiyal - Fitoor (Original Motion Picture Soundtrack)
Альбом Fitoor (Original Motion Picture Soundtrack)
дата релиза
15-05-2018



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.