Toshi Sabri & Akram Sabri - Jalwanuma текст песни

Текст песни Jalwanuma - Toshi Sabri & Akram Sabri



तेरी सादगी, तेरी दिलकशी
तेरी बात आये ना
ऐसा कभी होता नहीं
तेरी याद आये ना
तेरी यादों में हूँ खोया
कई रातों से ना सोया
राहा तनहा हंसा-रोया
हो हो हो
जलवानुमा तू हर जगह
तु हर कहीं है जाना
तेरे बिना जीना मेरा मुमकिन नहीं है जाना
मेरे ख्यालों में तू
दिल के सवालों में तू
अरमान है मुझ में बस तेरा
शब् के अंधेरो में तू
दिन के उजालों में तू
हर लम्हा तुझसे है जुड़ा
जब शाम ढले, हर सांस जले
ना ज़ोर चले मेरा
जलवानुमा तू हर जगह
तु हर कहीं है जाना
तेरे बिना जीना मेरा मुमकिन नहीं है जाना
ख़्वाबों की बारिश में तू
जीने की ख्वाहिश में तू
बहते लहू में तू रवां
फितरत इरादों की तू
हसरत है रातों की तू
सुबह की तू ही इल्तेजा
है दिल की सदा अब दूर जा
तू चैन सुकून मेरा
जलवानुमा तू हर जगह
तु हर कहीं है जाना
तेरे बिना जीना मेरा मुमकिन नहीं है जाना
जलवानुमा तू हर जगह
तु हर कहीं है जाना
तेरे बिना जीना मेरा मुमकिन नहीं है जाना



Авторы: Saagar


Toshi Sabri & Akram Sabri - Ghost (Original Motion Picture Soundtrack)
Альбом Ghost (Original Motion Picture Soundtrack)
дата релиза
16-11-2011



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.