Usha Khanna - Zindagi Pyar Ka Geet Hai текст песни

Текст песни Zindagi Pyar Ka Geet Hai - Usha Khanna




ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हँस के उस पार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी एक एहसास है, टूटे दिल की कोई आस है
ज़िन्दगी एक बनवास है, काट कर सबको जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी बेवफ़ा है तो क्या, अपने रूठे हैं हम से तो क्या
हाथ में हाथ ना हो तो क्या, साथ फिर भी निभाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी एक मुस्कान है, दर्द की कोई पहचान है
ज़िन्दगी एक मेहमान है, छोड़ संसार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है, इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है, हँस के उस पार जाना पड़ेगा



Авторы: Usha Khanna, Saawan Kumar, Sawan Kumar


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.