Vishal Mishra - Phir Se текст песни

Текст песни Phir Se - Vishal Mishra



फिर से हवाओं में उड़े, फिर से
फिर से निगाहों से जुड़े, फिर से
फिर से मिल रही है इन पहाड़ों से नदी
फिर से हो रही है सुबह
फिर से चाँद रोशन और तारे भी हसीं
फिर से कह रही है ये दुआ
फिर से
इश्क़ हो रहा है हमको फिर से
दिल ये खो रहा है मेरा फिर से
हो रहे हैं फिर से लापता
फिर से
इश्क़ हो रहा है हमको फिर से
दिल ये खो रहा है हमसे फिर से
हँस रहे हैं फिर से बेवजह
Mmm, सीने की ये धकधकी, तुझसे है ये कह रही
तू थाम ले, तू ज़रा
Mmm, होंठों की ये कपकपी, बातों में ये हर कहीं
तेरा नाम ले, तू ज़रा
जब से तुम मिले तब से यूँ लगे
एक तू ही जीने की मेरी वजह
फिर से मिल रहे हैं मंज़िलों को रास्ते
फिर से बारिशों में है मज़ा
फिर से चाँद रोशन और तारे भी हसीं
फिर से कह रही है ये दुआ
फिर से
इश्क़ हो रहा है हमको फिर से
दिल ये खो रहा है मेरा फिर से
हो रहे हैं फिर से लापता
फिर से
इश्क़ हो रहा है हमको फिर से
दिल ये खो रहा है हमसे फिर से
हँस रहे हैं फिर से बेवजह



Авторы: Vishal Mishra, Kaushal Kishore


Vishal Mishra - Best of Romantic Hits - Vishal Mishra
Альбом Best of Romantic Hits - Vishal Mishra
дата релиза
06-09-2023




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.