Raftaar - Move Lyrics

Lyrics Move - Raftaar



Yeah, थोड़ा move, baby
Raftaar
हाय, मेरा सर तू घुमाए, aye
मेरे सीने में सुईयाँ चुभाए, aye
मुझे पिए बिना चढ़ा है सुरूर
तेरी आँखें इस बंदे को नशे में डुबाए, aye
मुझको तू मुझसे चुरा ले ज़रा (हाय)
पास तू मुझको बुला ले ज़रा
दिल रहता है सारा दिन भरा-भरा
सब तेरी ग़लती है, सब तेरा करा-धरा
ये हाथ नहीं आएगी, ये साथ नहीं जाएगी
पर बात करूँ, baby, मैं
तो साथ निभाएगी
जैसे ही move तू करती है, लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी, या रफ़्तार से मारेगी
जैसे ही move तू करती है, लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी, या रफ़्तार से मारेगी
(Move) ये रुकने नहीं वाली
(Move) ये रुकनी नहीं, रुकनी नी
(Move) ये रुकने नहीं वाली
(Move)
ये रुकने नहीं वाली, कसम है खा ली
घूमे जैसे body की फ़िरकी बना ली
सब हुए लट्टू, रुकना ना अब तू
तेरे लिए beat बजे, तेरे लिए ताली
बदन लचीला, baby, rubber band है
Bend down करे, दोनों घुटनों पे hand है
तुझे सजने की ना है ज़रूरत
पहने तू १०० की भी चीज़ तो brand है
जैसे ही move तू करती है, लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी, या रफ़्तार से मारेगी
जैसे ही move तू करती है, लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी, या रफ़्तार से मारेगी
(Everybody go!)
(Move, move, move, move)
(Move, move, move, move)
(Move) move तू करती
(Move) move तू करती
(Move) move तू करती
(Move) रफ़्तार से मारेगी



Writer(s): Raftaar, Saurabh Lokhande


Raftaar - Mr. Nair
Album Mr. Nair
date of release
13-04-2020



Attention! Feel free to leave feedback.