Raftaar feat. Yunan - Beshaq Lyrics

Lyrics Beshaq - Raftaar , Yunan



Oh, come girl
बेशक़ से हम कम मिले (बेशक़ से हम कम मिले)
बेशक़ से कम बात (बेशक़ से कम बात)
बेशक़ से ये दिल जले (बेशक़ से ये दिल जले)
गुज़रे ना ये रात (गुज़रे ना ये रात)
बेशक़ से हम कम मिले (बेशक़ से हम कम मिले)
बेशक़ से कम बात (बेशक़ से कम बात)
बेशक़ से ये दिल जले (बेशक़ से ये दिल जले)
गुज़रे ना ये रात (गुज़रे ना ये रात)
कल रात से आज रात तक १०० बार देखा last seen
बना last scene जब साथ थी, अब आठ दिन से बात नहीं
तेरी aunty ने बात की, तेरी माँ से तेरे हाथ की
पर "हाँ" नहीं करने वाली छोड़ेगी तू साथ नहीं
क़ाफ़ी है ये, दिल साला क़ाफ़ी सहे
दिल साला क़ाफ़िर है ये, दिल साला माफ़ी भी दे
डर से ये "ना" भी करे, डर में ये हामी भरे
दिल मेरा बसता है दिल में ही तेरे, तू दिल की तलाशी तो ले
हाँ में बेसबर, हाँ मैं बेख़बर
मुझे ना पता है के तू है कहाँ
तू ना देती है ये ख़बर (ये ख़बर)
लगे मुझे एक ही डर बने ना तू ग़ैर बे कल
जल्दी से आजा, जो आना मुनासिब
या जाना देर से चल
बेशक़ से हम कम मिले (बेशक़ से हम कम मिले)
बेशक़ से कम बात (बेशक़ से कम बात)
बेशक़ से ये दिल जले (बेशक़ से ये दिल जले)
गुज़रे ना ये रात (गुज़रे ना ये रात)
बेशक़ से हम कम मिले (बेशक़ से हम कम मिले)
बेशक़ से कम बात (बेशक़ से कम बात)
बेशक़ से ये दिल जले (बेशक़ से ये दिल जले)
गुज़रे ना ये रात (गुज़रे ना ये रात)
Hold up, तेरी बातों में खोया मैं, रातों ना सोया मैं
Hold up, तेरी यादों में जियूँ मैं, तभी ना रोया मैं
कौन अब सुनेगा गुज़ारिशें ये?
और अब तू भी जाने साज़िशें ये
पूरी ख्वाहिशों से आगे लगे मुझे तू ही
क़ाबिल-ए-तारीफ़ तेरी सारी खूबी
तेरी चाहतों को जानूँ मैं बखूबी, yeah
इतना बता दो कब लौटोगी
याद दिला दो नमी होंठों की
छोड़ दे यारियाँ मुखौटों की
(All you need is me)
(All you need is me)
बेशक़ से हम कम मिले (बेशक़ से हम कम मिले)
बेशक़ से कम बात (बेशक़ से कम बात)
बेशक़ से ये दिल जले (बेशक़ से ये दिल जले)
गुज़रे ना ये रात (गुज़रे ना ये रात)
बेशक़ से हम कम मिले (बेशक़ से हम कम मिले)
बेशक़ से कम बात (बेशक़ से कम बात)
बेशक़ से ये दिल जले (बेशक़ से ये दिल जले)
गुज़रे ना ये रात (गुज़रे ना ये रात)
इंतज़ार से ना इम्तिहान ले (इम्तिहान ले)
इस क़दर ना मेरी जानाँ जान ले
इस सुबह से एक दुआ क़बूल कर
इश्क़ है ग़लत तो आजा तू भी एक भूल कर
इस सुबह से एक दुआ क़बूल कर
इश्क़ है ग़लत तो आजा तू भी एक भूल कर
(मेरी जान लो)



Writer(s): Raftaar, Yunan


Raftaar feat. Yunan - Mr. Nair
Album Mr. Nair
date of release
13-04-2020




Attention! Feel free to leave feedback.