Arijit Singh - Aaj Se Teri Songtexte

Songtexte Aaj Se Teri - Arijit Singh




आज से तेरी सारी गलियाँ मेरी हो गईं
आज से मेरा घर तेरा हो गया
आज से तेरी सारी गलियाँ मेरी हो गईं
आज से मेरा घर तेरा हो गया
आज से मेरी सारी ख़ुशियाँ तेरी हो गईं
आज से तेरा ग़म मेरा हो गया
ओ, तेरे काँधे का जो तिल है
ओ, तेरे सीने में जो दिल है
ओ, तेरी बिजली का जो bill है
आज से मेरा हो गया
ओ, मेरे ख़्वाबों का अंबर
ओ, मेरी ख़ुशियों का समुंदर
ओ, मेरे PIN code का number
आज से तेरा हो गया
तेरे माथे
तेरे माथे के कुमकुम को मैं तिलक लगा के घूमूँगा
तेरी बाली की छुन-छुन को मैं दिल से लगा के झूमूँगा
मेरी छोटी सी भूलों को तू नदिया में बहा देना
तेरे जूड़े के फूलों को मैं अपनी shirt में पहनूँगा
बस मेरे लिए तू मालपुए कभी-कभी बना देना
आज से मेरी सारी रतियाँ तेरी हो गईं
आज से तेरा दिन मेरा हो गया
ओ, तेरे काँधे का जो तिल है
ओ, तेरे सीने में जो दिल है
ओ, तेरी बिजली का जो bill है
आज से मेरा हो गया
ओ, मेरे ख़्वाबों का अंबर
ओ, मेरी ख़ुशियों का समुंदर
ओ, मेरे PIN code का number
आज से तेरा हो गया
तू माँगें सर्दी में अमियाँ, जो माँगें गर्मी में मूँगफलियाँ
तू बारिश में अगर कह दे, "जा, मेरे लिए तू धूप खिला"
तो मैं सूरज
तो मैं सूरज को झटक दूँगा, तो मैं सावन को गटक लूँगा
तो सारे तारों संग चंदा मैं तेरी गोद में रख दूँगा
बस मेरे लिए तू खिल के कभी मुस्कुरा देना
आज से मेरी सारी सदियाँ तेरी हो गईं
आज से तेरा पल मेरा हो गया
ओ, तेरे काँधे का जो तिल है
ओ, तेरे सीने में जो दिल है
ओ, तेरी बिजली का जो bill है
आज से मेरा हो गया
ओ, मेरे ख़्वाबों का अंबर
ओ, मेरी ख़ुशियों का समुंदर
ओ, मेरे PIN code का number
आज से तेरा हो गया



Autor(en): Amit Trivedi, Kausar Munir


Attention! Feel free to leave feedback.
//}