Babul Supriyo - Tumhi Ne Meri Zindagi Songtexte

Songtexte Tumhi Ne Meri Zindagi - Babul Supriyo




तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी ख़राब की है
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी ख़राब की है
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी ख़राब की है
तुम्हारे लिए ही मैंने शराब पी है
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी ख़राब की है
तुम्हारे लिए ही मैंने शराब पी है
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी ख़राब की है
मैंने तो तुम से प्यार किया
चाहत पे यक़ीं दिलदार किया
मैं पागल आशिक़ बेचारा
मुझे हँस-हँस के तुम ने मारा
ऐ, काश पता पहले होता
हो कर बर्बाद ना मैं रोता
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी ख़राब की है
तुम्हारे लिए ही मैंने शराब पी है
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी ख़राब की है
कोई ना पूछे क्यूँ पीता हूँ
अब पी-पी के मैं जीता हूँ
जो आदत पड़ गई पीने की
तो आग बुझी मेरे सीने की
इन हाथों में जब जाम मिला
मुझ को थोड़ा आराम मिला
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी ख़राब की है
तुम्हारे लिए ही मैंने शराब पी है
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी ख़राब की है



Autor(en): Sameer, Nadeem Shravan


Attention! Feel free to leave feedback.