Songtexte Tu Hi Toh Hai (Kunal Version) - Kunal Ganjawala
आवारगी करता हूँ, पर मैं आवारा नहीं
छोड़ा खुला दिल को, मगर ख़ुद को बिगाड़ा नहीं
ऐसा लगे, तेरे बिना अब तो गुज़ारा नहीं
किसी का भी हूँगा ना मैं, हुआ जो तुम्हारा नहीं
तू ही तो है ख़याल मेरा, तू ही तो है क़रार मेरा
झूठे नशे जहाँ में कभी, तू ही तो है ख़ुमार मेरा
तू ही तो है ख़याल मेरा, तू ही तो है क़रार मेरा
झूठे नशे जहाँ में कभी, तू ही तो है ख़ुमार मेरा
ज़िंदा हूँ तुझ पे मर के
भूला सब तुझको पढ़ के
कैसा है प्यार तेरा, हाँ?
मैं यारा, तेरे आगे देखो दिल हारा हूँ
मैं यारा, जैसे भी हूँ, जो भी हूँ, तुम्हारा हूँ
जो तेरी चाहतें समेटे वो किनारा हूँ, कैसे मैं ये कहूँ?
मैं यारा, तेरे लिए ज़मीं पे उतारा हूँ
मैं तेरी भोली-भाली आँखों का इशारा हूँ
जो तेरी चाहतें समेटे वो किनारा हूँ, कैसे मैं ये कहूँ?
तू पास भी (ज़रा, ज़रा)
तू प्यास भी (ज़रा, ज़रा)
तू राज़ भी (ज़रा, ज़रा)
मैं हो गया हूँ तेरा
तू ही तो है ख़याल मेरा, तू ही तो है क़रार मेरा
झूठे नशे जहाँ में कभी, तू ही तो है ख़ुमार मेरा
तू ही तो है ख़याल मेरा, तू ही तो है क़रार मेरा
झूठे नशे जहाँ में कभी, तू ही तो है ख़ुमार मेरा
ज़िंदा हूँ तुझ पे मर के
भूला सब तुझको पढ़ के
कैसा है प्यार तेरा, हाँ?

Album
Holiday - A Soldier Is Never off Duty (Original Motion Picture Soundtrack)
Veröffentlichungsdatum
06-06-2014
Attention! Feel free to leave feedback.