Rochak Kohli feat. Jubin Nautiyal - Bewafa Tera Masoom Chehra Songtexte

Songtexte Bewafa Tera Masoom Chehra - Jubin Nautiyal , Rochak Kohli




दिल लगा भी लिया, इश्क़ भी कर लिया
चाँदनी रात में हम ने तारे गिने
दिल लगा भी लिया, इश्क़ भी कर लिया
चाँदनी रात में हम ने तारे गिने
ख़्वाब जैसा कोई ख़्वाब थी ज़िंदगी
नींद टूटी तो आया समझ ये हमें
राह वो जिस पे मैं चल रहा था
उसकी कोई भी मंज़िल नहीं है
बेवफ़ा, तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने क़ाबिल नहीं है
बेवफ़ा, तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने क़ाबिल नहीं है
बेवफ़ा, तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने क़ाबिल नहीं है
ख़ूबसूरत बहुत है तू लेकिन
दिल लगाने के क़ाबिल नहीं है
बेवफ़ा, तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने क़ाबिल नहीं है
भूल जाने क़ाबिल नहीं है
हो, मेरी यादों से तू आज तक ना गया
आँख में बारिशें तेरी मौजूद हैं
मेरी यादों से तू आज तक ना गया
आँख में बारिशें तेरी मौजूद हैं
आज भी महफ़िलों में तेरे और मेरे
नाम पहले की तरह ही मशहूर हैं
मेरी बर्बादियों की वजह में
कहते हैं कि तू शामिल नहीं है
क़त्ल बाज़ार में हो चुका हूँ
फिर भी तू मेरा क़ातिल नहीं है
बेवफ़ा, तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने क़ाबिल नहीं है
भूल जाने क़ाबिल नहीं है
झूठी वफ़ाओं की झूठी कहानी है तूने सुनाई मुझे
मेरे लिए तो ख़ुदा भी था झूठा, मैं सच मान बैठा तुझे
झूठी वफ़ाओं की झूठी कहानी है तूने सुनाई मुझे
मेरे लिए तो ख़ुदा भी था झूठा, मैं सच मान बैठा तुझे
सारे के सारे ज़खम हैं सँभाले जो तूने दिए थे मुझे
अब धड़कता है सीने में मेरे
है वो पत्थर, कोई दिल नहीं है
ज़िंदगी-भर जिसे मैंने चाहा
ज़िंदगी-भर जिसे मैंने चाहा
मर के भी मुझ को हासिल नहीं है
बेवफ़ा, तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने क़ाबिल नहीं है
भूल जाने क़ाबिल नहीं है
भूल जाने क़ाबिल नहीं है



Autor(en): Virag Mishra, Rochak Kohli


Attention! Feel free to leave feedback.