Arijit Singh feat. Pritam - Hawayein (From "Jab Harry Met Sejal") (Film Version) Lyrics

Lyrics Hawayein (From "Jab Harry Met Sejal") (Film Version) - Pritam , Arijit Singh




तुझको मैं रख लूँ वहाँ
जहां पे कहीं
है मेरा यकीन
मैं जो तेरा ना हुआ
किसी का नहीं
किसी का नहीं
ले जाए जाने कहाँ हवाएं, हवाएं
ले जाए तुझे कहाँ हवाएं, हवाएं
बेगानी है ये बाघी हवाएं, हवाएं
ले जाए मुझे कहाँ हवाएं, हवाएं
ले जाए जाने कहाँ ना मुझको खबर
ना तुझको पता
बनाती है जो तू
वो यादें जाने संग मेरे कब तक चले
इन्ही से तो मेरी
सुबह भी ढले शामें ढले मौसम ढले
ख्यालों का शहर
तू जाने तेरे होने से ही आबाद है
हवाएं हक में
वहीं हैं आते जाते जो तेरा नाम लें
देती हैं जो सदाएं हवाएं, हवाएं
ना जाने क्या बताएं हवाएं, हवाएं
ले जाए तुझे कहाँ हवाएं, हवाएं
ले जाए मुझे कहाँ हवाएं, हवाएं
ले जाए जाने कहाँ हवाएं, हवाएं
ले जाए तुझे कहाँ हवाएं, हवाएं
बेगानी है ये बाघी हवाएं, हवाएं
ले जाए मुझे कहाँ हवाएं, हवाएं
ले जाए जाने कहाँ ना मुझको खबर
ना तुझको पता
चेहरा क्यूँ मिलता तेरा
यूँ ख़्वाबों से मेरे
ये क्या राज़ है
कल भी मेरी ना थी तू
ना होगी तू कल
मेरी आज है
तेरी है मेरी सारी वफ़ाएँ, वफ़ाएँ
तेरे है लिए सारी दुवाएं, दुवाएं
ले जाए तुझे कहाँ हवाएं, हवाएं
ले जाए मुझे कहाँ हवाएं, हवाएं
ले जाए जाने कहाँ (हवाएं, हवाएं)
ले जाए तुझे कहाँ (हवाएं, हवाएं)
ले जाए जाने कहाँ (हवाएं, हवाएं)
ले जाए तुझे कहाँ (हवाएं, हवाएं)
ले जाए जाने कहाँ (हवाएं, हवाएं)
ले जाए मुझे कहाँ (हवाएं, हवाएं)
ले जाए जाने कहाँ (हवाएं, हवाएं)
ले जाए मुझे कहाँ (हवाएं, हवाएं)



Writer(s): IRSHAD KAMIL, PRITAAM CHAKRABORTY


Attention! Feel free to leave feedback.