Lyrics Waada Raha Sanam (From "Khiladi") - Abhijeet
वादा रहा सनम
होंगे जुदा न हम
चाहे न चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का
मिट न सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट न सकेगा फ़साना
वादा रहा सनम
होंगे जुदा न हम
चाहे न चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का
मिट न सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट न सकेगा फ़साना
इन वादियों में यूँ ही मिलते रहेंगे
दिल में वफ़ा के दिए जलाते रहेंगे
इन वादियों में यूँ ही मिलते रहेंगे
दिल में वफ़ा के दिए जलाते रहेंगे
ये माँगा है दुआओं में
कमी न हो वफ़ाओं में
रहे तेरी निगाहों में
देखो न इन फ़िज़ाओं में ओ जाने जां
हमारी चाहतों का
मिट न सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट न सकेगा फ़साना
कैसी उदासी तेरे चहरे पे छाई
क्या बात है जो तेरी आँख भर आई
कैसी उदासी तेरे चहरे पे छाई
क्या बात है जो तेरी आँख भर आई
देखो तो क्या नज़ारे हैं
तुम्हारी तरह प्यारे हैं
हँसो न मेरे लिए तुम
सभी तो तुम्हारे हैं ओ जाने जां
हमारी चाहतों का
मिट न सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट न सकेगा फ़साना
वादा रहा सनम
होंगे जुदा न हम
चाहे न चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का
मिट न सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट न सकेगा फ़साना

Attention! Feel free to leave feedback.