Abhijeet - Dil Tere Naam (Male Version) - From "Dukaan" Lyrics

Lyrics Dil Tere Naam (Male Version) - From "Dukaan" - Abhijeet



दिल तेरे नाम कर दिया है
कितना हसी काम कर दिया है
दिल तेरे नाम कर दिया है
कितना हसी काम कर दिया है
तेरी मोहब्बत में सनम
खुद को बदनाम कर दिया है
हाय दिल तेरे नाम कर दिया है
कितना हसी काम कर दिया है
तेरी मोहब्बत में सनम
खुद को बदनाम कर दिया है
हाय दिल तेरे नाम कर दिया है
अब आगे जो भी हो
अंजाम देखा जायेगा
मेरे इन लबों पे हर पल
नाम तेरा आएगा
अब आगे जो भी हो
अंजाम देखा जायेगा
मेरे इन लबों पे हर पल
नाम तेरा आएगा
तेरे बगैर ये दिल चैन कहा पायेगा
दिल तेरे नाम कर दिया है
कितना हसी काम कर दिया है
तेरी मोहब्बत में सनम
खुद को बदनाम कर दिया है
हाय दिल तेरे नाम कर दिया है
जिसकी थी तलाश हमें
ज़िन्दगी की राहों में
मंज़िल वो पायी हमने
तेरी ही निगाहो में
जिसकी थी तलाश हमें
ज़िन्दगी की राहों में
मंज़िल वो पायी हमने
तेरी ही निगाहो में
दिल तरस रहा है खो जाए
हम तेरी बाहों में
दिल तेरे नाम कर दिया है
कितना हसी काम कर दिया है
तेरी मोहब्बत में सनम
खुद को बदनाम कर दिया है
हाय दिल तेरे नाम कर दिया है
कितना हसी काम कर दिया है
तेरी मोहब्बत में सनम
खुद को बदनाम कर दिया है
हाय दिल तेरे नाम कर दिया है.



Writer(s): BHAIRAV ARUN, ALTAF RAJA, ARUN BHAIRAV


Abhijeet - My Best Collection
Album My Best Collection
date of release
01-07-2016




Attention! Feel free to leave feedback.