Ajay-Atul feat. Shreya Ghoshal - Gaaye Jaa - Female Lyrics

Lyrics Gaaye Jaa - Female - Shreya Ghoshal , Ajay-Atul



सूरज तेरा गर्दिश में है, ढलते हुए कह गया
"फिर लौट के आऊँगा मैं, नज़दीक ही है सुबह"
गाए जा, गाए जा, ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन, गाए जा
गाए जा, गाए जा, रात के धागों से
सवेरा बुन, गाए जा
गाए जा, गाए जा, ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन, गाए जा
अपना ही अपना क्यूँ कहलाया है?
कैसे कोई तय करता है कौन पराया है?
एक वही रिश्ता तेरी कमाई है
दर्द के पल में जिसने तेरा साथ निभाया है
टूटा हुआ, तो क्या? सितारा तू
किसी का बन सहारा तू
गाए जा, गाए जा, रात के धागों से
सवेरा बुन, गाए जा (गाए जा)
गाए जा, गाए जा, ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन, गाए जा
हो, आँखों में रखना सपने तू कल के
तुझको लेकिन उन तक जाना होगा खुद चल के
मझधारों से तू हार नहीं जाना
साहिल तुझको पाना होगा लहरों में ढल के
है ज़िंदगी वही जो चलती है
ये गिर के ही सँभलती है




Ajay-Atul feat. Shreya Ghoshal - Brothers (Original Motion Picture Soundtrack)
Album Brothers (Original Motion Picture Soundtrack)
date of release
24-07-2015



Attention! Feel free to leave feedback.