Ajay-Atul feat. Chinmayi Sripada - Mera Naam Mary Lyrics

Lyrics Mera Naam Mary - Ajay-Atul feat. Chinmayi Sripada




Heartbeat छाती में धक-धक धड़काए रे
Ayy, ayy, ayy
कायकू public की तक़लीफ़ बढ़वाए रे?
Ayy, ayy, ayy
ड्रामे ५० करते हैं, छोरे ये मुझ पे मरते हैं
मेरी धड़कन की गलियों में लेकिन तेरे ही चर्चे हैं
मेरा नाम Mary है, Mary १०० टक्का तेरी है
मेरा नाम Mary है, Mary १०० टक्का तेरी है
फिर किस बात की देरी है? Mary १०० टक्का तेरी है
मेरे जज़्बात को काहे फ़ुटपाथ पे भरी दोपहरी पैदल चलाए?
धीरे-धीरे से क्यूँ तेरी दीवानी को अगरबत्ती के माफ़िक जलाए?
मुझे छू ले ज़रा, जी ले ज़रा, बाँहों में कस के दबा के
नहीं तो संदूक में रखूँगी क्या जोबन का बीमा करा के?
(Ayy, लट्टू हैं) मुझ पे ये सारे
(१००-१०० के) note खर्चे हैं
मेरी धड़कन की गलियों में लेकिन तेरे ही चर्चे हैं
मेरा नाम Mary है, Mary १०० टक्का तेरी है
ना-ना, ना-ना-ना
मेरा नाम Mary है, Mary १०० टक्का तेरी है
फिर किस बात की देरी है? Mary १०० टक्का तेरी है
हाय, बड़ी गर्मी है रे तेरी हर बात में
आजा, साँसों का A.C. चला दूँ
होगी परदेस की पहलवानी तेरी
आजा, दो घूँट देसी पिला दूँ
तेरी आँखें हैं या चुंबक, पिया? मुझ को तेरी ओर खींचे
कभी ग़लती से तू सीटी बजा मेरी भी खिड़की के नीचे
औरों में (क्या बुराई है?), ये भी तो (अच्छे घर से हैं)
मेरी धड़कन की गलियों में लेकिन तेरे ही चर्चे हैं
मेरा नाम Mary है, Mary १०० टक्का तेरी है
(Yeah-yeah-yeah-yeah, yeah-yeah-yeah-yeah)
(Yeah-yeah-yeah-yeah, yeah-yeah-yeah-yeah)
मेरा नाम Mary है, Mary १०० टक्का तेरी है
फिर किस बात की देरी है? Mary १०० टक्का तेरी है



Writer(s): Ajay Gogavale, Atul Gogavale, Amitabh Bhattacharya



Attention! Feel free to leave feedback.