Ali Zafar - Mujhe Tum Nazar Se Lyrics

Lyrics Mujhe Tum Nazar Se - Ali Zafar



मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो
मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोगे
ना जाने मुझे क्यों ये यक़ीं हो चला है
मेरे प्यार को तुम मिटा ना सकोगे
मुझे तुम नज़र से
मेरी याद होगी, जिधर जाओगे तुम
कभी नग़मा बन-बन के, कभी बन के आँसू
कभी नग़मा बन-बन के, कभी बन के आँसू
तड़पता मुझे हर तरफ़ पाओगे तुम
शमा जो जलाई है, मेरी वफ़ा ने
बुझाना भी चाहो, बुझा ना सकोगे
मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो
मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोगे
भुला ना सकोगे, भुला ना सकोगे



Writer(s): Ali Zafar


Ali Zafar - Mujhe Tum Nazar Se - Single
Album Mujhe Tum Nazar Se - Single
date of release
08-06-2020




Attention! Feel free to leave feedback.