Arijit Singh feat. Yashita Sharma - Udanchoo Lyrics

Lyrics Udanchoo - Arijit Singh , Yashita Sharma



ओ-हो, दिन के धागे काट के
लो सूरज का मुँह सी दिया
सी दिया रे, सी दिया रे, सी दिया
ओ-हो, रात के तारें खोल के
लो चाँद को गट-गट पी लिया
गट-गट, गट-गट पी लिया
शाम और सुबह को चाख के
सपनों से हमने जाग के
लो रोशनी को रिहाँ कर दिया
उड़, उड़, उड़ जा रे बन्दे, उड़न छू
हाँ, उड़, उड़, उड़ जा रे बन्दे, उड़न छू
उड़ जा रे तू, हो जा रे तू, उड़न छू, हाँ, उड़न छू
ओ, दरियाँ छोटा पड़ गया रे देखो
प्यास से अपनी डर गया रे देखो
तूफ़ानों से लहरें सोख के
हमने प्याला भर लिया
प्याले में सागर कर लिया
मौजों से किनारे खींच के
लहरों से साहिल छीन के
लो कश्ती को रिहाँ कर दिया
उड़, उड़, उड़, उड़, उड़, उड़ जा रे बन्दे, उड़न छू
हाँ, उड़, उड़, उड़ जा रे बन्दे, उड़न छू
उड़ जा रे तू, हो जारे तू, उड़न छू, उड़न छू
ओ, सर से छप्पर उड़ गया रे देखो
पैर से ठप्पर लुट गया रे देखो
धरती और पलक को जोड़ के
हमने अपना घर कर लिया
घर में जहाँ को भर लिया
नफ़रत को दिल से निकाल के
हसरत को दिल में उतार के
लो प्यार को रिहाँ कर दिया
उड़, उड़, उड़ जा रे बन्दे, उड़न छू
हे, उड़, उड़, उड़ जा रे बन्दे, उड़न छू
उड़ जा रे तू, हो जा रे तू, उड़न छू
उड़ जा रे तू, हो जा रे तू, उड़न छू
उड़न, उड़न, उड़न छू



Writer(s): Amit Trivedi, Kausar Munir


Arijit Singh feat. Yashita Sharma - Qaidi Band (Original Motion Picture Soundtrack)
Album Qaidi Band (Original Motion Picture Soundtrack)
date of release
25-07-2017



Attention! Feel free to leave feedback.