Arijit Singh - Ae Watan (Male) Lyrics

Lyrics Ae Watan (Male) - Arijit Singh




वतन, मेरे वतन
वतन, आबाद रहे तू
आबाद रहे तू (आबाद रहे तू)
वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
(ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू)
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में, याद रहे तू
(मैं जहाँ रहूँ जहाँ में, याद रहे तू)
वतन, मेरे वतन
(ऐ वतन, मेरे वतन)
तू ही मेरी मंज़िल है, पहचान तुझी से
(तू ही मेरी मंज़िल है, पहचान तुझी से)
पहुँचूँ मैं जहाँ भी, मेरी बुनियाद रहे तू
(पहुँचूँ मैं जहाँ भी, मेरी बुनियाद रहे तू)
वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में, याद रहे तू
वतन, मेरे वतन
(ऐ वतन, मेरे वतन)
तुझ पे कोई ग़म की आँच आने नहीं दूँ
(तुझ पे कोई ग़म की आँच आने नहीं दूँ)
क़ुर्बान मेरी जान तुझ पे, शाद रहे तू
(क़ुर्बान मेरी जान तुझ पे, शाद रहे तू)
वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में, याद रहे तू
वतन (ऐ वतन), मेरे वतन (मेरे वतन)
वतन (ऐ वतन), मेरे वतन (मेरे वतन)
आबाद रहे तू (ऐ वतन, मेरे वतन)
(ऐ वतन, मेरे वतन) आबाद रहे तू
वतन, मेरे वतन (आबाद रहे तू)



Writer(s): Gulzar, Loy Mendonsa, Ehsaan Noorani, Iqbal Allama, Shankar Mahadevan



Attention! Feel free to leave feedback.
//}