Asha Bhosle - Pyar Karne Wale (From "Shaan") Lyrics

Lyrics Pyar Karne Wale (From "Shaan") - Asha Bhosle



शुक्रिया, करम, मेहरबानी, दोस्तों, ज़िंदगी हसीन है
मगर सिर्फ़ उनके लिए जिन्होंने प्यार किया है
क्योंकि सिर्फ़ प्यार करने वाले जानते हैं
कि आन बान और शान से जीना किसे कहते हैं
है ना?
प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से
प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से, मरते हैं शान से
प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से, मरते हैं शान से
ओ, लेते हैं किसी का जो नाम, उनको हज़ारों सलाम
कभी रुकते नहीं, कहीं झुकते नहीं, चाहे कुछ भी हो अंजाम
ओ, लेते हैं किसी का जो नाम, उनको हज़ारों सलाम
कभी रुकते नहीं, कहीं झुकते नहीं, चाहे कुछ भी हो अंजाम
यार की गली से गुज़रते हैं शान से
जीते हैं शान से, मरते हैं शान से
प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से, मरते हैं शान से
रस्ता नहीं ये आसान, देना पड़ता है इम्तिहान
ये है दिल की लगी, ये नहीं दिल्लगी, आते हैं कई तूफ़ान
ओ, रस्ता नहीं ये आसान, देना पड़ता है इम्तिहान
ये है दिल की लगी, ये नहीं दिल्लगी, आते हैं कई तूफ़ान
वो डूब के फिर उभरते हैं शान से
जीते हैं शान से, मरते हैं शान से
ओ, प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से, मरते हैं शान से



Writer(s): anand bakshi, rahul dev burman


Attention! Feel free to leave feedback.